बिलासपुर

जिले में लगातार जारी है संक्रमितों के मौत का सिलसिला, फिर 5 मरीजों ने तोड़ा दम….जिले में बढ़ रहा मरने वालों का आंकड़ा

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में रविवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजो ने दम तोड़ा है। जिनमे चार मरीज जिले के है। तो एक मरीज अन्य जिले का रहने वाला है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या में 122 हो गई है। रविवार को जो मौत जिले में हुई है, उनमें चौकाने वाली बात यह है। कि जिले में बुजुर्गों के बाद अब कोरोना से 50 से कम उम्र वालो की जान जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को शिवघाट सरकंडा में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत रेल्वे हॉस्पिटल में हुई है। इसी तरह बसंत विहार में 46 वर्षीय महिला की भी मौत श्रीराम केयर हॉस्पिटल में हुई है। यह दोनों मरीज की उम्र बाकि मरीजो से काफी कम है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण ने उनको भी नही बक्शा है। इसके अलावा चकरभाठा निवासी 70 वर्षीय महिला इलाज के दौरान रविवार को आरबी हॉस्पिटल में हो गई है साथ ही जोरापारा सरकंडा निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग ने भी अपोलो हॉस्पिटल में आखिरी सांसे ली है इधर कोरबा में रहने वाले 79 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोविड-19 हॉस्पिटल में हुई है इन मौतों को मिलाकर जिले में लगातार संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की सारी कोशिशें नाकारा साबित हो रही है। वही मरने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिले में रोजाना औसतन तीन से चार संक्रमित मरीज दम तोड़ रहे हैं।

error: Content is protected !!