सीपत

ताला तोड़कर नगदी की चोरी, लॉक डाउन में बढ़ी वारदातें…. घर सूना छोड़ना पड़ रहा भारी

सीपत रियाज असरफी

सीपत – लॉक डाउन लगते ही सुने मकानों पर घात लगाए चोर अब चोरी के घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इसी तरह का एक मामला सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लगरा से प्रकाश में आया है। जहाँ एक फेरीवाले के सुने मकान से चोरो ने 60 हजार रुप्ए नगद चुरा रफूचक्कर हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार गिरीश कुमार गांव गांव में फेरी कर लेडिस बैग बेच अपने परिवार का भरणपोषण करता है। वह वर्त्तमान में लगरा के एक किराए के घर मे रह रहा था। इसी बीच मंगलवार को उसकी पत्नी की तबीयत खराब हुई जिसके इलाज के लिए घर मे ताला लगाकर बिलासपुर चले गए था। जहाँ इलाज में देरी होने के वजह से वह उसी दिन नही लौट सका। जब वह बुधवार अपने घर पहुँच तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। जब उसने अंदर अपने घर की जांच की तो घर के अलमारी से 60 हजार रुप्ए गायब थे। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सीपत थाने में की है। जहाँ सीपत पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!