कोटा

जंगलों में अवैध वन कटाई का मामला, 3 दिनों बाद जागी विभाग की टीम….एक ग्रामीण के घर छापामार कर इमारती लकड़ी को किया गया जब्त

कोटा रमेश भट्ट

कोटा – बेलगहना वनविभाग परिक्षेत्र के जंगलों में इमारती लकड़ी की अवैध कटाई के मामले में आखिरकार वन विभाग की नींद खुली और विभाग की टीम ने बेलगहना परीक्षेत्र के अंदर शास्त्री नगर के मोहल्ले में रहने वाले रमेश पनरिया, सत्यम पनरिया के घर में छापा मारकर लाखों रुपए की इमारती लकड़ी जप्त की है ग़ौरतलब है कि बेलगहना वन विभाग अंतर्गत कई ऐसे जगहों पर आए दिन इमारती लकड़ी की कटाई लगातार हो रही है, जिसे लेकर शिकायत भी की गई थी,

जिसके बाद अब कही जाकर वन परीक्षेत्र अधिकारी विजय साहू एवं स्टाफ के साथ शास्त्री नगर स्थित रमेश पनरिया के मकान पर छापा मारकर अवैध रूप से रखे इमारती लकड़ी एवं पलंग, डाइनिंग टेबल, सोफा सेट और बनाने की सामाग्री मोटर को जब्त किया गया है। वन परीक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति के यहां फर्नीचर के काम के लिए अवैध रूप से लकड़ी लाकर कार्य किया जा रहा था, जहाँ छापेमारी की गई और लकड़ी को जब्त किया गया,

इन सभी की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। फ़िलहाल मामले में वन विभाग की उदासीनता से भी इंकार नही किया जा सकता क्योंकि वनों की अवैध कटाई का मामला नया नही है, जंगलों में आसानी से इसका नजारा देखा जा सकता है, वही वनों की अवैध कटाई बिना वन कर्मचारियों के जानकारी के संभव नहीं है,

लिहाज़ा विभागीय स्तर पर सख्ती से कार्रवाई की भी आवश्यकता है।

error: Content is protected !!