छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर नगर निगम आयुक्त ने संभाली जिम्मेदारी ,शाम होते-होते मिली खुशखबरी।

बिलासपुर नगर निगम को मिला ओडीएफ प्लस प्लस का सर्टिफिकेट

बिलासपुर ,प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर के पूर्व नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे के तबादले के बाद बिलासपुर पहुंचे नए निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया ।निगम कमिश्नर ने कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद शहर में जारी विकास कार्य के बारे में उनसे विस्तार से चर्चा की ।अलग-अलग जोन के अधिकारियों से जोन में चल रहे कार्यों की जानकारी जुटाने के साथ उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों से कहा कि टैक्स वसूली में और बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है ।उन्होंने टैक्स वसूली के वर्तमान ढांचे और हालात की जानकारियां अधिकारियों से हासिल की साथ ही जल आपूर्ति के संबंध में भी उन्होंने दिलचस्पी दिखाते हुए पूछा कि गर्मी के मौसम में किन किन क्षेत्रों में पेयजल संकट की स्थिति होती है और शहर में पेयजल आपूर्ति की क्या व्यवस्था है ।इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।

उन्होंने कहा कि शहर का विकास तेजी के साथ हो यही उनकी कोशिश होगी। सभी कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूरा करना उनका लक्ष्य होगा। क्योंकि 100 स्मार्ट सिटी की सूची में बिलासपुर भी शामिल है इसलिए तमाम अन्य संसाधनों के साथ स्मार्ट सड़क निर्माण पर भी पूरा फोकस होगा और कोशिश होगी की सड़कें तय समय सीमा में पूर्ण हो ।शाम होते-होते नए निगमायुक्त को एक खुशखबरी भी मिली। बिलासपुर नगर निगम ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर लिया। खुले में शौच मुक्त बिलासपुर नगर निगम को भारत सरकार ने ओडीएफ प्लस प्लस का सर्टिफिकेट जारी कर दिया ।जनवरी में केंद्र सरकार की एक टीम निरीक्षण के लिए बिलासपुर आई थी जिन्होंने बारीकी से हर बिंदु पर जांच कर अंक दिया था बिलासपुर नगर निगम उनकी जांच में खरा उतरा है नगर निगम क्षेत्र को ओडीएफ प्लस प्लस घोषित होने से अब स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में 250 अतिरिक्त अंक मिलेंगे इससे सर्वेक्षण की प्रतिस्पर्धा में बिलासपुर नगर निगम की स्थिति और मजबूत होगी। पूर्व निगम आयुक्त के कार्यकाल में जिस अभियान की शुरुआत हुई थी उम्मीद की जा सकती है कि नए आयुक्त उस कार्य योजना को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।

error: Content is protected !!