बिलासपुर

इंडो रशियन इनोवेशन फ्रेंडशिप में बाल वैज्ञानिक मनीष का चयन, अपने आविष्कारों का करेंगे प्रदर्शन…..एटीएल मल्टीपर्पज स्कूल लैब की उपलब्धि

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- देश के पटल में उभरते बाल वैज्ञानिको ने फिर अपने कीर्तिमान से सुर्खियां बटोरी है। बिलासपुर शहर के दयालबंद स्थित हायर सेकंडरी स्कूल के अटल टिंगरिंग लैब के बाल वैज्ञानिको के आविष्कार को और भी स्मार्ट बनाने मॉस्को से बुलावा आया है। 24 से 5 दिसंबर तक होने वाले इंडो रशियन इनोवेशन फ़्रेण्डशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दयालबंद मल्टीपर्पस स्कूल के बाल वैज्ञानिक मनीष यादव को दी है। जो मास्को में होने वाले इनोवेशन प्रोग्राम में अपने एग्रीटेक के प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन देंगे।

भारत सरकार और रशियन सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस इनोवेशन प्रोग्राम में अलग अलग क्षेत्रों से 25 बाल वैज्ञानिको को आमंत्रित किया गया है। जिसमे अटल टिंगरिंग लैब के बाल वैज्ञानिक मनीष यादव द्वारा एग्रीटेक के संबंध में बायो टॉयलेट और अटल कृषि मित्र प्रोजेक्ट पर अपना प्रजेंटेशन देंगे। जहाँ इनोवेशन प्रोग्राम में आए विषय विशेषज्ञों द्वारा उक्त क्षेत्रों में भविष्य की उपलब्धि पर भी परिचर्चा की जाएगी। इस बीच बाल वैज्ञानिको को बायोटेक्नोलॉजी प्रशिक्षण दिया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व में नीति आयोग द्वारा अक्टूबर से एटीएल साइंस मैराथन का आयोजन किया गया था। जिसमे देशभर से पहले चरण में 8448 लैब से करीब 3500 अलग अलग टॉपिक के प्रोजेक्ट का चयनित किया गया था। जिसमे से हालहि में हुए तीसरे चरण में 50 प्रोजेक्ट का चयन नीति आयोग ने किया है। इस सत्र आयोग ने सभी चयनित स्कूलों को कुल आठ टॉपिक पर प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। जिसमें स्मार्ट मोबिलिटी,टीम

एनर्जी,एसबीजीएस,हैल्थ केयर,एग्रीटेक,आर्किटेक डिजाइन,वाटर कंजर्वेशन और वेस्ट मैनेजमेंट शामिल है। जिसमें मल्टीपर्पस के मेहनती शिक्षक और प्रतिभावान बच्चो ने अपने मेहनत के बलबूते टॉप 50 में एग्रीटेक से अटल कृषि मित्र,आर्किटेक,डिजाइन से ग्रीन सील्ड वाटरकंजर्वेशन में स्वक्षता वाहन सहित वेस्ट मैनेजमेंट से स्मार्ट बायो टॉयलेट का प्रोजेक्ट सलेक्ट हुआ है। जिसके आधार पर ही इंडो रशियन इनोवेशन फ़्रेण्डशिप पर बिलासपुर के अटल टिंगरिंग लैब का चयन किया गया है।

error: Content is protected !!