बेलतरा

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की सघन कार्रवाई, 3 ग्रामीणों से 42 लीटर कच्ची शराब और 700 किलोग्राम महुआ लहान जब्त

उमलेश जायसवाल बेलतरा

बिलासपुर – बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर के निर्देशानुसार,उपायुक्त आबकारी नीतू नोतानी ठाकुर एवं सहायक आयुक्त आबकारी बिलासपुर टी.पी.भुसाखरे के मार्गदर्शन में सोमवार को अवैध मदिरा निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर वृत्त सीपत के ग्राम पंचायत कड़री के आश्रित ग्राम नगपुरा में आरोपी विमल वर्मा पिता मुन्ना वर्मा के कब्जे से 15 लीटर अवैध हाथभट्टी निर्मित मदिरा तथा 480 किलोग्राम महुआ लहान और समीर पिता मुन्ना वर्मा के कब्जे से 25 लीटर महुआ मदिरा तथा 220 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, च,34(2),59(क) के तहत कार्यवाही की गई है। इसी तरह ग्राम नगपुरा के ही शोभा पिता रामलाल वर्मा के कब्जे से 02 लीटर महुआ मदिरा जप्त कर 34(1)क के तहत कार्यवाही की गयी है। इस दौरानकुल 42 लीटर महुआ शराब तथा 700 किलोग्राम महुआ लहान कीमती 64400 रु की जप्ती की कार्यवाही कर मामले को विवेचना में लिया गया है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय कुमार धुर्वे, आबकारी उपनिरीक्षक आनंद वर्मा,आबकारी मुख्य आरक्षक सुरेश कौशील, रामस्नेही यादव,आब.आरक्षक घनश्याम राठौर तथा राजेश पांडे शामिल रहे।

error: Content is protected !!